नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली संसद के कक्ष में झारखंड भाजपा के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नेता विधायकदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित सांसद सुनील कुमार सिंह, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, समीर उरांव, सुनील सोरेन, बीडी राम, महेश पोद्दार, विद्युतवरण महतो और संजय सेठ शामिल हुए.
आपको बता दें कि इस बैठक में राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. बैकक में राज्य सरकार की विफलताओं और केंद्रीय बजट से राज्य को मिलने वाले लाभ और कोरोना संकट में केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी जाने वाली सहायता सहित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट