PATNA: फेयर प्राइस डीलर वीणा वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मौका बिहार की राजधानी पटना के राजद प्रदेश कार्यालय की है जहां सीतामढ़ी से न्याय की गुहार लेकर पहुंची फेयर प्राईस डीलर वीणा वर्मा ने सबकी मौजूगदी में अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई।
बिहार सरकार के मंत्री सुरेन्द्र यादव ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता से बातचीत करते हुए सीतामढ़ी जिलाधिकारी का हवाला देते हुए जल्द ही न्याय दिलाने की आश्वासन दिया है।
राजद प्रदेश कार्यालय सीधे तौर पर उनका आरोप अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार पर है, महिला का कहना है कि मेरे साथ घर में घुसकर मारपीट की गई है। जिसको लेकर हमने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव से शिकायत की है। मंत्री से मुलाकात के बाद आश्वासन मिला कि इस मामले को सीतामढ़ी के डीएम देखेंगे।वह इस मामले को सुलझाएं। महिला ने कहा हमें प्रताड़ित किया जा रहा है और इससे तंग आकर हम आत्मघाती कदम उठा लेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट