द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधान परिषद चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विपक्ष के नेता व राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ता और युवा नेता भी शामिल हुए. बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव होने वाले हैं. राजद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राजद ने 24 में से 23 सीटों पर अपने जबकि एक सीट भाकपा को दिया है.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव ने मैसेज दे दिया. अब सिर्फ एमवाई नहीं, सबको साथ लेकर चलना है. तेजस्वी ने कहा कि काफी समय बाद युवा राजद नेताओं से मुलाकात हो रही है. चुनाव के समय युवा राजद ने काफी सघर्ष किया था. चुनाव में हमारा मुद्दा भी बेरोजगारी को दूर करने का था. बेरोजगार आज युवा है, डिग्री है, पर नोकरी नहीं है. बिहार के युवाओं ने राजद का साथ दिया. मौजूदा सरकार ने एक दो सीट में गड़बरी कर राजद को सत्ता से बाहर कर दिया.
तेजस्वी ने कहा कि युवा राजद 10 लाख लोगों को राजद के सदस्य बनाने का लक्ष्य है. मुझे विश्वास है कि युवा राजद यह काम कर लेगा. युवा राजद को उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. केंद्र सरकार ने नौकरी के दरवाजे बंद कर दिए है. युवाओं में इसके प्रति आक्रोश है. मोदी के साथ खड़े युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. सिर्फ ऐसे लोगों को साथ जोड़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने गरीबों को आवाज दी है. 90 दशक से पहले गरीबों को बोलने का हक नहीं दिया था. बिहार में एक परीक्षा समय पर नहीं होता है. नोकरी का रिजल्ट होने के बाद भी समय पर ज्वाइनिंग नहीं होती है. बिहार युवाओं का राज्य है, थोड़ा सा मेहनत करेंगे तो कोई हमारे सामने नहीं टिकेंगे.
वहीं बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के हर घर नल जल योजना में भारी गड़बड़ी हुई है. इसलिए पंचायत चुनाव में पुराने जनप्रतिनिधि चुनाव हार गए हैं. नए पंचायत जनप्रतिनिधियों की जीत हुई है. नीतीश कुमार के प्रशांत किशोर मिलने को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलते हैं तो बहुत अच्छा होता. बिहार में अपराधिक घटना हो रही है. पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री नहीं मिलते हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट