द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन रखा गया. जिसमें राजद कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. उस पोस्टर में राजद सप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रवक्ता श्याम रजक सहित कई नेताओं को पोस्टर में जगह दी गई है. वहीं लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को पोस्टर से हटा दिया गया है. मनोहर कुमार यादव आज राजद पार्टी में शामिल होंगे. खगड़िया के नगर सभापति सीता कुमारी का भी पोस्टर में जगह मिला है. वहीं मनोहर कुमार यादव पूर्व नगर सभापति रह चुके हैं. आज यह दोनों नेता राजद में शामिल होने जा रहे हैं. पहले यह जाप पार्टी में रह चुके हैं.
आपको बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव की पार्टी को छोड़ राजद का दामन थामने जा रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि राजद कार्यालय के बाहर या पटना के चौक-चौराहों पर बड़ा-बड़ा पोस्टर और होडिंग लगाए गए हैं. उस पोस्टर में राष्ट्रीय सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है लेकिन लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की कहीं भी तस्वीर नहीं लगाई गई है.
जब ‘द एचडी न्यूज’ की टीम पूरी तरीके से पड़ताल की तो सभी जगहों पर यहीं नजारा देखने को मिला. किसी भी पोस्टर में तेजप्रताप यादव नजर नहीं आए. दोनों नेता की राजद में शामिल होने को लेकर पार्टी कार्यालय को भव्य तरीके सजाया गया है. जगदानंद सिंह की मौजूदगी में ये दोनों नेता राजद में शामिल होंगे. तेजस्वी यादव की भी आने की संभावना जताई जा रही है. यह पोस्टर विवाद और दोनों भाइयों के बीच विवाद कब तक खत्म होगा यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है. क्योंकि पार्टी दो गुटों में बट चुकी है.
आपको बता दें कि जगदानंद सिंह और आकाश यादव को लेकर जिस तरीके से तेजप्रताप यादव सुर्खियों में थे. उससे विवाद अभी थमा ही नहीं था कि एक और विवाद आज सामने आ गया. इस पोस्टर के जरिए तो यहीं लगता है कि राजद पार्टी और तेजप्रताप यादव-तेजस्वी यादव के कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं कुछ दिन पहले तेजप्रताप ने एक अलग संगठन भी बना चुके हैं. उन्होंने नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बनाया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट