द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्याल में आज अभी थोड़ी देर पहले मिलन समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहे. वीआईपी के राजभूषण चौधरी बीजेपी में शामिल हुए. प्रदेश कार्यालय में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजभूषण चौधरी मैं बीजेपी में सदस्यता ग्रहण किया.
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि मुकेश सहनी से नाराज होकर डॉ. राजभूषण चौधरी बीजेपी से जुड़ रहे हैं. 90 फीसदी वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता 10 दिनों में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. वहीं एमएलसी चुनाव में एनडीए की जीत पर सभी को बधाई.
वीआईपी पार्टी के नेता राजभूषण चौधरी के मिलन समारोह पर कहा कि गरीबों के अधिकार के लिए बीजेपी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने पहली बार मत्स्य मंत्रालय बनाया. मछुआरा समाज के उत्थान के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. वीआईपी नेता डॉ. राज भूषण चौधरी को बीजेपी में मिलने पर बधाई दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट