PATNA : बिहार की माटी में इतनी शक्ति है कि इसने एक से बढ़कर एक कर्णधार को जन्म दिया है, जिसने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने परचम को लहराया है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिहार के लाल रोहतास के श्यामानंद (25 वर्ष) ने। श्यामानंद ने 18 नवंबर को दुबई में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट फाइट में इंग्लैंड के रिचर्डमंड को हराकर चैंपियनशिप जीत लिया।
इस अंतरराष्ट्रीय जीत की खुशी में लोग भारत टीम द्वारा 2020 वर्ल्ड कप मैच की हार को भी भूल गये। वहीं, चैंपियनशिप जीतने के बाद श्यामानंद के पास बधाईयों का तांता लग गया है. लगातार परिजनों से बधाईयां मिल रही है. परिजनों के बीच खूब मिठाईयां बांटी जा रही है. गौरतलब है कि, आज सभी देश बिहार की लाल का सम्मान कर रहे है। स्वदेश लौटने के दौरान युवा प्रेमियों ने उनका जमकर स्वागत किया।
तना ही नहीं, पटना पहुंचने के बाद अगम कुआं स्थित शीतला मंदिर में लाकर उन्हें माता शीतला के समक्ष पूजा अर्चना करवाया। वहीं, इस मौके पर श्यामानंद ने कहा कि अगर आप में जीतने का जज्बा हो तो कोई भी जंग जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, उन्हें बचपन से ही इस क्षेत्र में रूचि रही है और उसी का नतीजा है कि आज मुझे सफलता मिली है.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट