पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले 7वें आसमान पर हैं। प्रदेश में मानों अपराधियों के अंदर पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ ना बचा हो। ताजा मामला पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय बाजार का है, जहां कुछ हथियारबंद अपराधियों ने एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
दवा व्यवसायी की पहचान पटना जिले के नेउरा थानाक्षेत्र के जमुनीपुर बेला निवासी डॉ. संजीव कुमार का पुत्र गोरख कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर थाना और आस-पास के थाने की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार मृतक गोरख कुमार अपनी मनेर सराय बाजार स्थित दवा दुकान चलाया करता था, इसके अलावा जमीन से संबंधित कारोबार भी किया करता था. बुधवार की सुबह जब वह दवा दुकान पहुंचा तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने गोरख कुमार को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली लगने से गोरख कुमार घायल होकर वहीं गिर गए.
हालांकि हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी हुई है और अपराधी की पहचान में पुलिस की टीम लग गई है.
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट