रांची : झारखंड में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. खासकर राजधानी रांची में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी को लेकर रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य में कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य सुविधा को खराब कर दी है.
आपको बता दें कि महामारी के चलते आम मरीजों का भी जीना दूभर हो गया है. कोरोना के चलते गंभीर मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा है. इसी के मद्देनजर एचईसी मजदूर संघ ने एचईसी परिसर में एक रक्तदान शिविर लगाकर कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों और सामान्य मरीजों के लिए खून जमा किया. ताकि समय रहते उन्हें खून मुहैया हो सके.
शिविर का उद्घाटन रांची सांसद संजय सेठ ने किया. उन्होंने कहा कि अभी के समय में जितनी जरूरी दवाएं हैं उससे कहीं अधिक रक्त की उपलब्धता समय पर हो सके यह सुनिश्चित होना चाहिए. वहीं यूनियन के महामंत्री रामा शंकर प्रसाद ने कहा कि इस कठिन घड़ी में एसईसी कर्मी बढ़-चढ़कर रख दान कर रहे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट