बिहार झारखंड बॉर्डर सरोन पर बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना जैसे महामारी बीमारी को रोकने के लिए मेडिकल चेकिंग थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के निर्देशानुसार किया गया चकाई प्रखंड जो बिहार झारखंड का बाडॅर परता है वही बाहर से आ रहे लोग जो चकाई से बाहर अपने जीवन यापन के लिए कमाने बाहर गए वह लोग पैदल ही अपने गांव लौट रहे हैं वहीं चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने मेडिकल चेकिंग कराकर चूड़ा मीठा और मास्क आदि देते हुए सुरक्षित स्थान पर लॉक डाउन रहने को कहा जो घर के नजदीक है वह भी अपने घर में अलग रहकर 14 दिनों तक अपने परिवार से दूर रहने की सलाह दी और कहा किसी भी प्रकार का खांसी बुखार या गला में दर्द हो तो तुरंत सदर अस्पताल में आकर चेकअप कराएं और गांव में कोई भी बाहर से आए इस प्रकार का लक्षण अगर पाया जाता है तो वह सदर अस्पताल या चकाई थाना को सूचना दें .

वही चकाई के पंचमुखी मोड़ पर समाजसेवी यमुना प्रसाद वर्मा जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद ने बाहर से आ रहे मजदूर लोगों को जो 5 दिनों से चलकर अपने गांव जा रहे हैं वह भी भूखे प्यासे उन सबों को बिस्कुट पानी और मास्क दिया

इस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने 1 मीटर की दूरी बनाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं वही यह लोग जमुई जिले का लक्ष्मीपुर गिद्धौर बिशनपुर करियारी पारो के रहने वाले हैं यह लोग पैदल ही अपने घर की ओर निकल गए कोई भी यातायात का साधन नहीं है इन्होंने अपना दुखड़ा सुनाया वही जिला प्रवक्ता धर्मवीर आनंद ने लोगों को यह खतरनाक वायरस के बारे में जागरूक किए और कहा की 1 मीटर की डिस्टेंस बनाकर चलें और कोरोना जैसे वायरस से लड़ने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर पूरे देशवासियों को चलना है और इस बीमारी को दूर भगाना है .

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट