रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने आज वार्ड-18 व 30 में दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं के तहत वार्ड-18 में मेयर फंड से शहीद चौक के समीप रांची विश्वविद्यालय परिसर में 20,24,524 रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से वार्ड-30 में विभिन्न पथों के किनारे 79,00,000 रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.
उन्होंने रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित अंतराल पर निर्माणाधीन योजनाओं की मॉनिटरिंग करें और काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. काम निर्धारित समय पर शुरू हो और निर्धारित समय पर खत्म हो. निर्माण कार्य से संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कड़ी कार्रवाई करें. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. कामिनी कुमार, वार्ड-18 की पार्षद आशा देवी गुप्ता, रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, वार्ड-30 की पार्षद रीमा देवी और दिलीप गुप्ता समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट