रांची : पेयजल की समस्याओं को देखते हुए रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने जल आपूर्ति शाखा और स्वास्थ्य शाखा के साथ बैठक बुलाई. वहीं मीडिया से बात करते हुए मेयर आशा लकड़ा ने कहा, रांची के प्रत्येक गली-मोहल्ले में पानी कैसे पहुंचाई जाए. इस पर आज हमें चर्चा करनी थी.
उन्होंने कहा कि नगर निगम अपनी तरफ से हर वो कोशिश कर रहा है. जिससे रांची की जनता को पानी की समस्याओं का सामना ना करना पड़े. बड़ी बात यह रही कि मेयर द्वारा बुलाई गई बैठक में न तो जल आपूर्ति शाखा की ओर से और न ही स्वास्थ शाखा की ओर से कोई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट