JHARKHAND : कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन वोकेशनल विषय की परीक्षा ली जा रही है। कुल 1959 परीक्षा केंद्रों में 7.68 लाख परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 433718, तो इंटर में 334286 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
बता दें , मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए 1241 और इंटर के लिए 718 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू हुई, जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर दो बजे से होगी।परीक्षार्थियों को 15 मिनट अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए भी दिया जाएगा।
इस बार पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। साथ ही जैक (Jharkhand Academic Council) सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि ,सभी जिलों को समय रहते सामग्री भेज दी गई है।
परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसे लेकर पूरी व्यवस्था करायी गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा के समय कंट्रोल रूम भी एक्टिव रहेगा, जहां समस्या आने पर काॅल कर समाधान लिया जा सकता है।परिषद कार्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रक कक्ष का नंबर है- 7485093433, 7485093436, 0651-2261466।
इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय दुमका का संपर्क नंबर- 06434-236134, 8969269055 और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर का संपर्क नंबर 7488299404 है।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट