रांची : झारखंड की राजधानी रांची जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है. गुरुवार को सुबह नौ बजे से ही बच्चों की भीड़ दिखने लगी. एक साल बाद ऑफ लाइन माध्यम से परीक्षा देने को बच्चे बेहद उत्सुक दिखे. डीसी के दिशा निर्देश के बाद अमूमन सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षा केंद्रों पर काेविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. एक एक बच्चे को बनाए गए सर्किल से होकर बारी बारी परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्रों ने गुरुजनों का पैर छू कर प्रणाम किया. छात्रों का स्वागत माथे पर तिलक लगाकर किया गया. शहर के मारवाड़ी प्लस टू स्कूल में छात्राओं ने कहा कि ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने के अलग आनंद है.
परीक्षा केंद्रों पर चहलकदमी
ऋषिका ने कहा कि हमलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा देंगे. बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों बाद हमलोग एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. श्वेता ने कहा कि गर्मी तो बहुत है लेकिन परीक्षा देने के लिए हमलोग 09 बजे ही सेंटर पर पहुंच गए. वहीं कई अभिभावक भी वहां मौजूद दिखे. अभिभावकों ने परीक्षा को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष प्रकट किया. उनका कहना है कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सारी तैयारी की गई है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा की शुरुआत हुई है. कुछ दी पहले तक इस बात का डर था कि कहीं राजनीतिक पार्टियों द्वारा बंदी की घोषणा न कर दे. इस वजह से हमलोग काफी चिंतित थे. लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने ये फैसला वापस ले लिया. वहीं जिला स्कूल और बालकृष्ण प्लस टू में भी कमोबेश यही माहौल दिखा.
एक दिन पहले पूरी हो चुकी थी तैयारी
रांची शहर के जिला स्कूल में बेंच डेस्क की साफ-सफाई के अलावे कोविड गाइडलाइन के पालन के लिए जारी दिशा निर्देशों की तैयारी एक दिन पहले की जा चुकी थी. सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरूस्त कराया गया. पुलिस प्रशासन भी ससमय तैनात दिखे. बाल कृष्ण प्लस टू हाइस्कूल में भी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा काे लेकर तैयारियां पूरी दिखी. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बार फिर से सर्कल बनाया गया है. ताकि बच्चों के बीच दूरी बनी रहे. बता दें कि जिले में कुल 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट