DANAPUR :खबर दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र की है। जहां मैट्रिक की एक नाबालिग छात्रा ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। बता दें सूचना पर पहुंची रूपसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। मृतिका इस बार मैट्रिक का परीक्षा दी थी। उसका सेंटर गया पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा के पिता का स्वर्गवास हो चुके है। मां ममता देवी घर – घर जाकर काम करती है। बुधवार को छात्रा गया से परीक्षा देकर लौटी थी। आपको बता दें ,मृतिका की मां के मुताबिक गुरूवार की शाम वह काम पर गई थी। घर में उसकी बेटी अकेली थी। काम खत्म कर वह घर पहुंची तो देखा कि उसकीबेटी पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकर खुदकुशी कर ली है। वह दहाड़ मारकर रोने लगी।
इसके साथ ही माँ का रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस संंबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि, छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कमरे से किसी प्रकार का सोसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है। फ़िलहाल मामले की छानबीन जारी है।
पटना से रजतराज की रिपोर्ट