द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. दीघा थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड से पेट्रोल पंप के पास मौजूद फ्लिपकार्ट गोदाम में 10 की संख्या में आए अपराधियों ने नाइट कर्फ्यू का फायदा उठाकर फिल्मी स्टाइल में 12 लाख से अधिक की डकैती कर ली है. घटना रविवार की देर शाम की है. अपराधियों ने डकैती के दौरान तीन कर्मचारियों को मारपीट कर घायल भी कर दिया. एक कर्मी पंकज का सिर पिस्टल की बट से फोड़ भी दिया गया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बगल के गली से फरार हो गए. घटना के बाद सिल्वर 100 डायल की टीम को जांच के लिए लगाया गया है.
वहीं घटना के बाद कई अस्पतालों में घायल कर्मी को कोरोना वायरस से भर्ती करने से मना कर दिया था. बाद में पार्ट पुलिस में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, एसपी अमरीश राहुल और डीएसपी कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं लुटेरों ने पैसों के साथ-साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ली और लेकर फरार हो गए.
घायल कर्मचारी के अनुसार पूरे दिन का कलेक्शन का मिलान हो रहा था. कुछ ही देर में गोदाम बंद होने वाला आधार सेंटर भी गिरा था लेकिन तभी दो की संख्या में अपराधी आए और पिस्टल तान दिया और सिर पर वार कर दिया. जिस वजह से कर्मचारी बेहोश भी हो गया है. स्टाफ भागने के लिए शटर के पास जाने लगा तभी बाहर से पांच से छह की संख्या में अपराधी आए और सभी मास्क पहने हुए थे और एक हेलमेट लगाए हुए थे. तीनों पिस्टल की नोक पर लॉकर खुलवाया गया और 12 लाख से अधिक रूपए लेकर फरार हो गए. एसएसपी ने एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी है. जो लगातार मामले को लेकर जांच कर रही है, और कल भी देर रात तक कई छापेमारी की गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट