मधुबनी : जिला के जयनगर में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी (AIKS) के द्वारा जयनगर के बेला बांध के पास मैदान एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रधांजलि अर्पित की है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी यादव ने किया.

इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त मंत्री नन्द किशोर शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की खेती को गिरवी रखने के लिए कानून बना डाला, लेकिन हम सभी कार्यकर्ता इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि जब तक किसान विरोधी बिल वापस नहीं होगा, तब तक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग निरंतर संघर्ष जारी रखेंगे. अन्नदाता किसान के साथ कोई भी अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसान विरोधी बिल लाकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है. इस सरकार में नौजवान, किसान, दलित, मजदूर और बेरोजगार सभी वर्ग त्रस्त है. इस मौके पर चंदशेखर प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, सुरेश यादव, कारी यादव और मनोज कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट