PATNA – राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके के नागेश्वर कॉलोनी में शकुंतला अपार्टमेंट में आज दोपहर 12:00 बजे के करीब आग लग गई। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वायर काफी पुराना था इसी वजह से शार्ट सर्किट हो गया और बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी गई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और अग्निशामक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। । शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिसकी वजह से विधुत विभाग के टीम को भी मौके पे बुलाया गया।
देखें ये वीडियो –
देखें ये वीडियो –
उस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब वह अपने कमरे में थे उसी दौरान जोर-जोर से आवाज आने लगी और बाहर आकर देखा तो धुआं निकल रहा था जिसके बाद वह लोग डरकर बिल्डिंग से बाहर भाग आए। वहीं कुछ लोग जो ऊपर के माले में रहते है उन्हें स्टाफ ने जानकारी दी कि बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है तो कृपया अपने कमरे में रहे। जिसके बाद ऊपर के माले के लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा तो धुआं ऊपर तक भर आया था। इसीलिए वह लोग बाहर नहीं निकल पाए। वही इस पूरी घटना में लापरवाही भी सामने देखने के लिए मिली इतनी बड़ी बिल्डिंग होने के बाबजूद वहां कोई अग्निशामक यंत्र नहीं था। गनीमत रही कि दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया जिससे किसी भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।