पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर -1 में भीषण आग लग गई. एक निजी मकान के छत पर बने टावर में लगी भीषण आग लगी है. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. जैसे ही आग लगी देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया और टावर धू-धूकर जलने लगा. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से दमकल की गाड़ियां मंगवाई और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फ़िलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
संजय कुमार की रिपोर्ट