द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पटना बाकरगंज सोनार मंडी रूपक विजन कांपलेक्स की छठी मंजिल पर शनिवार की देर रात आग लगी. कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने धुआं उठने पर थाना और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण क्या है इसका पता नहीं चल सका. आग बुझाने के लिए दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया लेकिन वहां तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था. फायर विभाग के 30 से 35 कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन छठे तल पर पानी नहीं पहुंच पा रहा था. जिससे फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत हुई.
आपको बता दें जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दुर्गा साईं के रूप कॉन्प्लेक्स मनोज कुमार की बजरंग लाल कपड़े की दुकान में आग लगी. दुकानदार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे. धुंआ निकलने के बाद आग की लपटें छठे तल से निकलने लगी. कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई अन्य दुकान भी चपेट में आ गई. कंपलेक्स में पहले तल्ले से लेकर ऊपर तक कपड़े की दुकान और गोदाम है. जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट