मधुबनी : बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक खाली ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई. यह घटना जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस में हुई. ट्रेन के डिब्बों से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठते देख स्टेशन पर मौजूद लोग घबरा गए.
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बों में आग कितनी भयंकर लगी थी
ट्रेन में लगी आग काफी भीषण
ट्रेन ने लगी आग काफी भीषण है. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही हैं. वहीं स्टेशन पर मौजूद लोग बाल्टियों से पानी ला-लाकर आग बुझाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खाली डिब्बों में लगी आग पर सुबह 9.50 बजे काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.