जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्थित टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में अचानक आग लग गई. शनिवार की सुबह करीब 10.20 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे प्लांट में आग लग गई. कंपनी के कोक प्लांट के बैटरी नंबर-6 में यह हादसा हुआ. इसमें गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद पूरे एरिया में अफरा-तफरी मच गई. इसमें दो ठेका कर्मचारी जख्मी हुए हैं.
ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आरएमएम, सिंटर प्लांट वन और टू में भगदड़ मच गई. सारे कर्मचारियों को आपात हालात में बाहर निकाला गया जहां से उनको सुरक्षित स्थान ले जाया गया. पूरी जगह को खाली करा दिया गया. घायल कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.
कंपनी परिसर में विस्फोट की आवाज साकची, काशीडीह, एग्रीको समेत गोलमुरी, बर्मामाइंस और बारीडीह जैसे इलाके में सुनी गई. कुछ देर के लिए शहर के लोग दहशत में आ गए और सहम गए. कंपनी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि हालात को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट