कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. आज उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन है. अमित शाह आज बीरभूम में है. बीरभूम में अमित शाह शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां पर उन्होंने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने बीरभूम में बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन किया. इसके बाद वे बोलपुर में रोड शो करेंगे.

बीरभूम में अमित शाह का मेगा रोड शो
पश्चिम बंगाल में TMC के गढ़ बीरभूम में बीजेपी नेता अमित शाह का भव्य मेगा शो शुरू हो गया. दो किलोमीटर लंबे इस रोड़ शो में हजारों की भीड़ उमड़ी है. कुछ लोगों के मुताबिक ये भीड़ लाखों में हो सकती है. दो किलोमीटर तक सड़क पूरी ठसाठस भर गई है. भीड़ में लोग जय श्री राम के नारे का उदघोष कर रहे हैं.


बाउल गायक के घर अमित शाह ने किया भोजन
अमित शाह ने बंगाल दौरे के पहले दिन मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया तो दूसरे दिन दोपहर में अमित शाह बीरभूम में बाउल गायक के घर खाना खाने पहुंचे. अमित शाह ने एक बाउल गायक के घर बिल्कुल साधारण खाना खाया.

गुरुदेव के आदर्शों के आधार पर भारत को दुनिया में मिले मान्यता – अमित शाह
शांति निकेतन में एक घंटे से ज्यादा वक्त गुजारने के बाद अमित शाह ने कहा कि गुरुदेव ऐसी शख्सियत थे जो आजादी के आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की एक धारा के प्रमुख थे. दूसरी धारा के प्रमुख बापू थे. उन्होंने कहा कि टैगौर ने साहित्य, संगीत, कला का संरक्षण किया, उन्होंने दुनिया की कई भाषाओं का अध्ययन किया और भारतीय भाषाओं से उनका सामंजस्य बिठाया. अमित शाह ने कहा कि टैगौर शायद दुनिया की एक मात्र हस्ती थे जिनकी रची रचनाएं दो देशों में राष्ट्रगान के रूप में गाई जाती है. उन्होंने कहा कि गुरुदेव बताते थे कि शिक्षा का उद्देश्य संकीर्णता की बेडियों को तोड़ना और यथार्थ समझना है. उन्होंने कहा गुरुदेव के आदर्शों के अनुरूप भारतीय शिक्षा और संस्कृति को दुनिया भर में मान्यता मिले यही उनकी कामना है.

ममता के गढ़ में शाह ने लगाई हर महीने की ‘ड्यूटी’
बंगाल विजय के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत, संसाधन और अपने चुनिंदा चेहरों को झोंक दिया है. अगले महीने यानी नए साल से बीजेपी के कद्दावर नेता और गृह मंत्री अमित शाह हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में गुजारेंगे और चुनावी घटनाक्रम, प्रचार, रणनीति, माहौल पर कड़ी नजर रखेंगे.

