पटना : राष्ट्रीय छात्र एकता संघ के द्वारा आज 11 सूत्री मांगों को लेकर महाआंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. छात्रों का कहना है कि बस पांच फीसीदी बहाली ही मेरिट पे होती है. बाकी सारी बहाली के लिए आरसीपी टैक्स देना पड़ता है. उनकी मांग है कि बिहार दारोगा बहाली के पीटी एवं मुख्य एग्जाम में धांधली की सीबीआई जांच करवाई जाए. सभी प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता लायी जाए.
छात्रों का कहना है कि सभी प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए ओएमआर शीट का कार्बन की व्यवस्था की जाए. वहीं ओएमआर शीट का कार्बन कॉपी प्रश्न पत्र आंसर की कट ऑफ जारी किया जाए. सभी भर्ती आयोग के वार्षिक कैलेंडर पर जारी किया जाए. छात्रों का कहना है कि हमलोग सीएमआवास का भी घेराव करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट