द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा राजधानी पटना में शुरू हो चुकी है. इस यात्रा में उनके परिजनों के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए हैं. पटना के दीघा घाट में रामविलास पासवान को अंतिम विदाई दी जाएगी. एसके पुरी स्थित उनके आवास से उनके पार्थिव शरीर को लेकर बेटे चिराग निकल चुके हैं.
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान राजनीतिक नेता और समर्थक जुटे हुए हैं. कई समर्थक रोते हुए नजर आए.

लगातार राम विलास के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने लोगों की हुजूम जमा हो रही है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि दो बजे तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट में अंतिम संस्कार किया जाना है. इस दौरान बेटे चिराग पासवान पिता रामविलास पासवान को मुखाग्नि देंगे. इससे पहले समर्थकों के साथ-साथ परिवार वालों और राजनेताओं की भारी भीड़ लगी है.
