विपिन कुमार मिश्र, छपरा
छपरा: एनयूजेआई सारण के आग्रह पर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लौवा के सलाहकार राकेश कुमार सिंह और समाजसेवी धमेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को प्रथम चरण में चार हजार मास्क सौपा। जिसे डीएम ने कोरोना वॉरियर को मास्क देने के पहल की सराहना की और कहा कि निचले स्तर पर काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने का यह नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण और प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का यह प्रयास सराहनीय है। साधन संपन्न लोग भी समाज में अच्छा कर रहे हैं। सब लोगों को मदद की भावना रखनी चाहिये। प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लौवा की प्रशिक्षित छात्राएं मास्क निर्माण कार्य में जुटी हुई हैं और प्रतिदिन लगभग 1000 मास्क का स्वयं निर्माण कर रही हैं।
प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संरक्षक एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने बताया कि सर्वे भवन्तु सुखीन: सर्वे संतु निरामया के संदेश को सारण जिला में मूर्त रूप देने के पत्रकार संगठन एनयूजेआई के आग्रह पर इस कार्य को शुरू किया गया है। जिसमें प्रतिदिन 15 छात्राएं अपने कौशल का उपयोग राष्ट्रहित में कर रही हैं। प्रतिदिन 1000 मास्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसे कोरोना वॉरियर बनी जिले के आंगनवाड़ी सेविका सहायिकाओं को निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। वही जिले के सभी नगर निगम और नगर पंचायत के सफाईकर्मियो को भी मास्क निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठन के सारण इकाई का यह अग्रह जनपयोगी और समाज के अंतिम पायदान पर कोरोना से लड़ रहे लोगों के हितार्थ था जिसमें जुड़कर मुझे आत्मसंतुष्टि मिली है। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यो में एनयूजेआई की पहल सराहनीय है। समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने एनयूजेआई की इस पहल पर पत्रकार संगठन को धन्यवाद देते हुए कहा कि छपरा पत्रकार संगठन पर हमें गर्व है। महामारी के बीच खुद को संकट में डाल कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचा रहे हैं तो वही खुद पहल करते हुए समाज मे बेहद जरूरी सामानों की उपलब्धि भी करा रहे है। इस दौरान पत्रकार मनोरजंन पाठक, धनन्जय सिंह तोमर, बिपिन कुमार मिश्रा व अन्य थे।