द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण के केस बिहार मे लगातार बढ़ रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना की बात करे तो पटना जिले में तकरीबन दो हजार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है. शहर में संक्रमण का जादा खतरा बना हुआ है. सरकार के लगभग हर सरकारी विभाग में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार हो चुकी है.
संक्रमण फैले नहीं इसके लिए सरकार ने हर नगर निकाय और नगर निगम को शहर को सेनेटाइज कराने का आदेश भी दे दिया है. नगर निगम लगातार शहर में सेनेटाइज का काम भी चल रहा है. सफाई कर्मियों शहर की सफाई व्यवस्था में दिन रात लगे हुए है. ताकी संक्रमण और अधिक न फैले, लेकिन इस सफाईकर्मियों को संक्रमण से बचने के लिए निगम प्रशासन के तरफ से कुछ नहीं दिया गया है.
सफाई कर्मियों की माने तो कोरोना के शुरुआत में ही निगम प्रशासन के तरफ से बचाव के नाम पर सिर्फ मास्क ही मुहैया कराया गया था. जो लगभग चार माह से उपर हो गए है. उसके बाद से निगम कर्मियों को कुछ नहीं दिया गया है. सफाई कर्मी कहते है कि अब काम करने मे डर लगता है. क्योंकि अब तो कुड़ा के ढ़ेर पर पीपीई किट भी फेंका रहता. जिससे उठाने मे संक्रमण का खतरा बना रहता है. अब हम लोग घर जाते है तो परिवारवालों से मिलने में भी डर लगता है कि कही हमारे चलते परिवार वाले भी संक्रमण का शिकार न हो जाए.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट