छपरा : एनयूजेआई के तत्वाधान में करीब छह दर्जन सफाईकर्मियों के बीच मास्क का वितरण बीडीओ रजत किशोर सिंह, सीओ रामभजन राम और मुख्यपार्षद सुमंती देवी के प्रतिनिधि विनोद दास ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि सफाई कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में पूरी निष्ठा के साथ कड़ी धूप हो या बरसात हर समय डयूटी देते है. सुरक्षा कर्मियों ही नहीं बल्कि आज सामान्य नागरिकों को भी मास्क पहनना जरूरी हैं.
सभी सफाईकर्मियों को सुरक्षा कवच मास्क की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि प्रत्येक लोगों को इस कोरोना महामारी जैसी त्रासदी से निपटने के लिए मास्क बहुत जरूरी है. उन्होंने दुकानदार तथा व्यवसायियों से भी अपने दुकान में मास्क रखने व ग्राहकों को सुरक्षा कवच देने की अपील की. सीओ रामभजन राम, विधान पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विनोद दास ने कहा कि एनयूजेआई सारण की सक्रियताल प्रशंसनीय है. संगठन अपने कार्य के साथ सामजिक मदद पहुंचाने में भी सक्रिय है यह अच्छी बात है.
एनयूजेआई ने लॉकडाउन के प्रारंभिक समय में कोरोना योद्धा सफाईकर्मी को विशेष यूनिफार्म देकर उनको विशेष पहचान दिया था. अब उनकी सुरक्षा को लेकर मास्क उपलब्ध कराया है जो सराहनीय है. मालूम हो कि एमएलसी सचिदानन्द राय ने एनयूजेआई सारण की टीम को खादीग्राम से निर्मित मास्क को अपने तरफ से उपलब्ध कराया है.
बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट