भागलपुर: सुलतानगंज के प्रखंड के मसदी पंचायत के वार्ड 6 में मुख्यमंत्री जल-नल योजनाओं का शुभारंभ मसदी मुखिया नीशा कुमारी ने ,फिता काट कर किया. इस दौरान मसदी पंचायत के वार्ड 6 के ग्रामीणों ने मुखिया नीशा कुमारी को फूल-माला पहनाकर खुशी जाहिर करते हुये धन्यवाद किया। वहीं मसदी मुखिया नीशा कुमारी ने संम्बोधित करते हुये ग्रामीणों को कहा कि मसदी पंचायत मे जहां जरूरत होगी वहां मुख्यमंत्री जल-नल योजनाओं पहुचाएंगे।
साथ ही पंचायत मे सरकार कि योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का काम करेगें। जिससे सरकार कि योजनाओं का लाभ मसदी पंचायत के तमाम ग्रामीणों को मिल सके। इस दौरान मसदी के वार्ड सदस्य बिंदो देवी,मुकेश कुमार चौधरी, राम कुमार,सरपंच ,उप सरपंच तथा ग्रामीण सुनिल कुमार,दशरथ ठाकुर ,कुन्दन कुमार,विकास कुमार सहित इत्यादि ग्रामीण मौजुद थे।
-संतोष राज की रिपोर्ट