SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रागण मे नेशनल. चिल्ड्रन एकेडमी के द्वारा छात्र एंव छात्राओं. द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होने पर मारवाड़ी युवा मंच के महिला सांस्कृतिक. शाखा के द्वारा दो महिला शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किये।इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिलासांस्कृतिक शाखा के सदस्य निधि मुरारका ,संतोष मुरारका, दुर्गा रामुका, सुमन मुरारका ,पुनम जादुका ने मिडिया को बताया कि शिक्षक हम लोगों के गुरु हैं।इस लिये शिक्षक दिवस पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्कूल के शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं।जो आज नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी के दो महिला शिक्षक प्रियंका कुमारी एंव हेमलता कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किये हैं।जिससे हमारी शाखा का मनोबल बढे और शिक्षकों के प्रति लोगों मे सम्मान कि भावना जगते हुये लोगों मे जागरूकता बढे ।इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला सांस्कृतिक शाखा के अध्यक्ष सीमा रामुका, सदस्य रेखा सिंघानिया, निशा पोद्दार, स्वेता पोद्दार, कंचन मुरारका, सरिता सिंघानिया, मीना सिंघानिया सहित इत्यादि शिक्षक एंव छात्र छात्राएं मौजूद रही।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट