SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा मैराथन साईकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम का उदघाटन विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने झंडी दिखाकर की।
इस दौरान विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल ने मारवाड़ी युवा शाखा को इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अच्छी पहल बताते हुये सभी लोगों को स्वास्थ्य रहने की कामना की। जिससे हमारे शहर एंव देश के लोग स्वास्थ्य रह सकें।
सुलतानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने भी मारवाड़ी युवा मंच शाखा के द्वारा ऐसा कार्यक्रम के लिये अच्छी पहल बताते हुये सभी को स्वास्थ्य रहने की बात कही। मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अमर जादुका एंव मनोज जादुका ने बताया कि देश के प्रगति के लिये यह कार्यक्रम किये जा रहे है।
यह कार्यक्रम पुरे हिन्दुस्तान मे मारवाड़ी युवा मंच शाखा के 673 जगहों मे एक साथ एक समय निकाला गया हैं। जो हमारे देश के लोग स्वास्थ्य रह सके। साथ ही पेट्रोल-डीजल के विदेशी मुद्रा के दामों मे कमी होगी। भारत सरकार को पेट्रोल-डीजल मे भी बचत होगा।
जो पूरे सुलतानगंज. नगर म्रमण करते साईकिल चलाएं स्वास्थ्य रहने का संदेश देते हुये मारवाड़ी मंच शाखा में समापन किया गया। इस मैराथन साईकिल जागरूकता रैली मै टेक्नौविजन स्कूल के छात्र, छात्रएं , शिक्षक एंव मारवाड़ी युवा मंच शाखा के सदस्य पवन केसान, राजेश रामुका, सीमा रामुका, रेखा सिंघानिया, सविता रामुका, पुनम जादुका, शिक्षक आलोक कुमार सहित इत्यादि लोग शामिल थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट