BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज के उधाडीह गाँव में शौर्य चक्र धारी, शहीद निलेश नयन का पांचवा शहादत दिवस हर्षोंउल्लास एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सर्वप्रथम सभी ने पंक्ति बद्ध होकर शहीद निलेश नयन की प्रतिमा पर फूलमाला एवं तिलक-चंदन देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
तदुपरांत मध्य विद्यालय उधाडीह के नाट्य मंच पर भीरखुर्द पंचायत के सम्मानित मुखिया चंदन कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले सम्मानित अतिथियों में विधायक डॉ. ललित नारायण मंडल, पूर्व विधायक सुबोध राय शामिल हुए ।
इसके साथ ही अंगिका अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लखन लाल सिंह आरोही, ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, साथी सुरेश, हीरा प्रसाद हरेंद्र, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, श्रीमती प्रेम प्रभात सिन्हा, डॉ अलका कुमारी, श्रीमती रानी कुमारी, नीलेश की माँ श्रीमती बुलबुल देवी, नकुल प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, ग्राम पंचायत खड़िया के सम्मानित मुखिया सह जिला उपाध्यक्ष मुखिया संघ (मुंगेर) संजय कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त फौजी, बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा, संदीप कपूर वक्तनाम के अलावे सैकड़ों महिला पुरुष, बूढ़े, बच्चे, श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए माननीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने कहा कि आगे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पंचायत वासियों और बच्चों में भाईचारे और समरसता का संदेश देने के भाव से मनाया जाएगा। डॉक्टर लखनलाल आरोही ने एक आदम कद प्रतिमा लगाने तथा उसमें 51 हजार देने की भी बात कही।
माननीय पूर्व विधायक सुबोध राय ने निलेश नयन को बिहार ही नहीं देश का सपूत बताया, और बच्चों को उनकी बहादुरी से प्रेरणा लेने की बात कही। सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने शहीद निलेश नयन के संबंध में जरूरी दस्तावेज तैयार करने तथा उनके क्रियाकलाप के परिधि में एक नाटक तैयार करने की बात भी कही। संजय कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा की उधाडीह की जनता को जागरूक और संगठित होने की आवश्कता है।
वहीं डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम ने अगले वर्ष तक स्मारिका निकालने की घोषणा के साथ ही साथी सुरेश सूर्य के द्वारा नाटक प्रस्तुति की भी बात कही। अपने अध्यक्षीय भाषण में भीरर्खुद पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि अगले वर्ष सब के सहयोग से यह कार्यक्रम कुछ और भव्यता के साथ करवाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर संजय कुमार सिंह द्वारा शहीद निलेश के पिता तरुण कुमार सिंह एवं माता श्रीमती बुलबुल देवी को फूल माल, अंग वस्त्र बुके और देकर तथा अन्य अतिथियों को फूल माला देकर सम्मानित किया।
नाथनगर से पधारे प्रोजेक्ट इस मिशन के युवा साथियों ने भी निलेश नयन के माता-पिता को अंग वस्त्र से सम्मानित किया साथ ही प्रतियोगिता में अच्छे अंक लाने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि निलेश नयन फौजियों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कैंप किए हुए थे। प्रातः से प्रशिक्षण देना था। तभी 11 अक्टूबर 2017 को ही प्रातः 4:40 बजे अचानक आतंकवादियों के गोलीबारी में खूंखार दो आतंकी को मार गिराए थे। फिर संघर्ष के क्रम में ही आतंकवादियों की दर्जनों गोली निलेश नयन के शरीर को छलनी कर दिया, और निलेश वहीं भारत माता की गोद में सदा के लिए सो हो गए। शहीदोपरांत 27 मार्च 2018 को महामहिम राष्ट्रपति (भारत सरकार) द्वारा शहीद की पत्नी एवं मांँ को शौर्य चक्र प्रदान किया गया था।
बताते चलें कि शहीद निलेश नयन, ग्राम +पोस्ट उधाडीह, थाना – सुल्तानगंज, जिला -भागलपुर निवासी तरुण कुमार सिंह और बुलबुल देवी के सुपुत्र थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बड़ी साहित्यकार साथी सुरेश सूर्य एवं अरविंद कुमार मुन्ना ने किया।इस दौरान तमाम ग्रामीण एंव राजनैतिक संगठन के लोग मौजुद थे।
सुलतागंज से संतोष कुमार की रिपोर्ट