द एचडी न्यूज डेस्क : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और हिन्दुस्तानी जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में वैशाली के दिवंगत सैनिक जय किशोर सिंह शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर हाजीपुर के सब जंदाहा स्थित उनके गांव पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
शहीद को विदाई देने के लिए आज हाजीपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा. सबकी आंखे नम थी. जय किशोर के शव के पहुंचने से पहले ही पूरा गांव भारत माता की जय और वीर जय किशोर अमर रहे जैसे नारों से गूंज उठा. भारी संख्या में लोगों ने शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए उनके सम्मान में नारे लगाए.

इस बीच जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव भी जंदाहा पहुंचे. पप्पू यादव वैशाली में शहीद जय किशोर सिंह के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान हमने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद भी दी. साथ ही आगे भी 50 हजार मदद का भरोसा दिया.