द एचडी न्यूज डेस्क : लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और हिन्दुस्तानी जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प में भोजपुर के दिवंगत सैनिक चंदन कुमार शहीद हो गए थे. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा गांव पहुंच चुका है. शहीद को विदाई देने के लिए आज आरा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. सबकी आंखे नम थी.
चंदन के शव के पहुंचने से पहले ही पूरा गांव भारत माता की जय और वीर चंदन अमर रहे जैसे नारों से गूंज उठा. भारी संख्या में लोगों ने शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए उनके सम्मान में नारे लगाए.
तिरंगे में लिपटा जैसे ही चंदन का शव उनके गांव पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया. गुरुवार की रात से ही चंदन का परिवार समेत पूरा गांव उनके शव आने का इंतजार कर रहा था लेकिन प्रतिकुल मौसम के कारण उनका शव शुक्रवार को गांव पहुंचा. शहीद के सम्मान में स्थानीय लोगों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली.
चंदन के भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चंदन का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा. इससे पहले भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी सुशील कुमार ने दलबल के साथ गुरुवार को उनके गांव पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया था. इस दौरान एसपी ने परिजनों से मिलकर उनका ढाढस भी बंधाया. एसपी- डीएम के अलावा जिले के कई छोटे- बड़े नेता भी चंदन के परिवार को सांत्वना देने उनके गांव पहुंचे.
बता दें कि शहीद चंदन जगदीशपुर अनुमंडल के ज्ञानपुरा गांव निवासी हृदयानंद के पुत्र हैं. बुधवार की दोपहर चंदन की शहादत की खबर परिजनों को मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. चंदन कुमार चार भाइयों में सबसे छोटे हैं.