PATNA CITY: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के दुन्दी बाजार इलाके मे रहने वाली एक विवाहित महिला ने परिवारिक कलह से उबकर पंखे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छान बीन शुरू की।
पुलिस ने मृतिका की पहचान सन्नी कुमार की पत्नी सीमा देवी के रूप में की है। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही मृतिका के साथ मार पीट कर उसे फांसी पर चढ़ा कर आत्म हत्या सावित करने का भी आरोप लगाया है।
मृतिका के परिजनों ने बताया है कि 12 वर्ष पूर्व दान दहेज देकर दुन्दी बाजार के रहने वाले सन्नी कुमार से किये थे। ससुराल वाले और उसका पति दहेज और रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरा न होने पर सीमा को मार डाला गया है।
फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत मे लेकर कड़ी पूछ ताछ कर रही है। वहीं पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट