बिहार: बिहार के बांका जिला के सलेमपुर गांव में पारिवारिक कलह में एक विवाहिता ने जहर खा ली। जिसके बाद से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और मामले की जाँच की गयी.
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जयमाला देवी था. घरेलू अनबन के कारण उसने जहर खा कर आत्मदाह कर लिया.स्वजनों ने बताया कि घरेलू कार्य को लेकर महिला का पति मुरारी शर्मा से कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ गया की अंत में उसने गुस्से में आकर सल्फास की टिकिया खा ली. घटना के बाद पति निःशब्द रह गया. थोड़ी ही देर में जब उसकी हालत संगीन हो गयी तब घरवालों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल ले गए.
डॉक्टर नवल किशोर साह द्वारा उसकी प्राथमिक उपचार की गयी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर अन्य तरह की भी चर्चा है. पुलिस इस मामले को हर पेहलूओं से जांच रही है.हालांकि स्वजनों द्वारा अस्पताल से शव लेकर सलेमपुर गांव ले जाया गया है. हादसे के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है.
-दीपक कुमार की रिपोर्ट