द एचडी न्यूज डेस्क : तिलैया थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर शादी करना दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ गया. पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 10 नामजद जबकि 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि तिलैया थाना के एएसआई मंगलवार को गश्ती पर निकले थे. इस दौरान उन्हें इंदरवा बस्ती स्थित सूर्य मंदिर में कोविड-19 के गाइड लाइन का उल्लंघन कर शादी के आयोजन की जानकारी मिली. इसके बाद एएसआई ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी.
थाना प्रभारी की ओर से कार्रवाई के लिए निर्देश मिलने के बाद एएसआई टीम के साथ इंदरवा के सूर्य मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि शादी में करीब 50 लोगों की भीड़ है. वे सभी पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे. इस दौरान शादी समारोह में शामिल लड़का पक्ष से सूरज यादव, बाबूलाल पांडेय, सुनीता देवी, राजेश यादव (तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी) और लड़की पक्ष की ओर से सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, बालेश्वर यादव, डोली कुमार, अजय यादव, मोहन दास (सभी डोमचांच थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी) को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने इनसे शादी के लिए वैध अनुमति पत्र की मांग की लेकिन वे कोई कागजात नहीं दिखा पाए. उन्होंने बताया कि कोडरमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास शादी के आयोजन के लिए आवेदन दिया है. वैध अनुमति पत्र उनके पास नहीं है. एएसआई ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन समेत लड़का पक्ष के चार और लड़की पक्ष से छह नामजद के खिलाफ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया. 10 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट