मुंबई : सोने की कीमतों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर के करीब हैं, वहीं कॉमेक्स पर सोना आठ साल के ऊपरी स्तर पर है. कोरोना की सेकेंड वेव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले के कारण अमेरिका में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा है.
कच्चे तेल की कीमतों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. ब्रेंट के दाम 40 डॉलर के करीब हैं. अमेरिका और चीन में कोरोना के नए मामले बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है. इसके अलावा अमेरिका में रिकॉर्ड इंवेंट्री से भी कच्चे तेल में गिरावट है. बेस मेटल्स की बात करें तो कॉपर की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. लेकिन निकेल, लेड और जिंक में कमजोरी है.
मेटल शेयरों की चमक फीकी पड़ी है. निफ्टी मेटल इंडेक्स तीन फीसदी से ज्यादा टूटा है. NALCO, HINDALCO, JSW STEEL, NMDC और SAIL के शेयर तीन फीसदी से ज्यादा फिसले हैं. S&P के रेटिंग डाउनग्रेड से BAJAJ FINANCE और AXIS BANK 4 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं. रेटिंग घटने से SHRIRAM TRANSPORT पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. कोरोना के चलते S&P को फाइनेंशियल कंपनियों पर PRESSURE बढ़ने की अशंका है.
खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी 10300 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी बैंक में 500 अंकों की गिरावट नजर आ रही है. HDFC TWINS, RELIANCE, ICICI BANK ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है. कमजोर बाजार में भी फार्मा शेयरों में खरीदारी का मूड, अच्छे नतीजों के बाद GLENMARK PHARMA करीब दो परसेंट दौड़ा, AURO PHARMA, CIPLA में भी मजबूती. बाजार को पसंद आए ITC के नतीजे, शेयर दो परसेंट ज्यादा चढ़ा, अन्य FMCG शेयरों में भी खरीदारी, NIFTY टॉप गेनर में FMCG के चार शेयर शामिल.