नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज कमजोरी देखी जा रही है और बाजार सहमा हुआ है. यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी टूटे हैं और इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है. भारतीय शेयर बाजार में आईटी शेयरों में गिरावट है.
कैसे खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 68 अंक फिसलकर 17236 के स्तर पर खुल पाया है और बाजार नीचे जा रहा है. शुरुआत में बाजार लाल निशान में खुलने के बाद ऊपर आने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयरों का हाल देखें तो इसके 50 में से 22 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 28 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी में शुरुआती 10 मिनटों में 26 अंकों की गिरावट के साथ 17277 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
आज सीमेंट, आईटी शेयरों में गिरावट हावी
आज पूरा सीमेंट पैक भारी गिरावट के दौर में है. अंबुजा सीमेंट में 3.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और इसके असर से इंडिया सीमेंट, रामको सीमेंट, जेके सीमेंट जैसे शेयर भी 1.5-2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा आज आईटी शेयरों की गिरावट के साथ कारोबार में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसे शेयर भी गिरावट के लाल निशान में देखा जा रहा है.
प्री-मार्केट में बाजार
आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन में ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में पूरे 400 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 68.60 अंकों की गिरावट के बाद 17236 पर ट्रेड चल रहा है.