द एचडी न्यूज डेस्क : मार्च का महीना इस बार लोगों के लिए खुशियों भरा होगा. क्योंकि इसी महीने रंगों का त्योहार होली भी है. यह ना सिर्फ रंगों का त्योहार है बल्कि इस दिन लोग पुरानी बातों को भुलाकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं गले लगते हैं. साथ ही बेहद खास बात है कि महीने की शुरुआत शिवजी के पावन पर्व महाशिवरात्रि से हो रही है.
महाशिवरात्रि का पर्व देश सहित बिहार में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही शिवालय में भक्तों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है. देश के हर शिवालय हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा है. बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी है. बिहार की राजधानी पटना के हर शिवालय में भक्त सुबह से ही लाइन में लगकर महादेव के शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं.
इसी महीने में होली के अलावा गणेश चतुर्थी और मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाएगी. इस महीने से सर्दियां कम होने लगती हैं और गर्मियों की शुरुआत होने लगती है. आइए जानते हैं कि मार्च के महीने में किस दिन कौन सा प्रमुख व्रत-त्योहार है जो दूसरे जगहों के साथ बिहार में भी जोर शोर से मनाया जाता है.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट