PATNA: पटना में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। पटना के ईको पार्क में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई मैराथन के लिए बच्चे दौड़ पड़े। आपको बता दें कि KIIT और KISS यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा पटना में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया।
KIIT और KISS यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के 25वें वर्षगांठ पर सम्पूर्ण देश सहित विदेश में कई जगहों पर मैराथन का आयोजन किया गया है। देश भर में मैराथन में बच्चों ने भाग लिया है।
इसी कड़ी में KIIT और KISS यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के संस्थापक और लोकसभा सांसद अच्युत सामन्त ने एजुकेशन फ़ॉर ऑल के स्लोगन के साथ भुवनेश्वर से मैराथन को हरी झंडी दिखाया।
KIIT यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा आज सुबह 7 बजे पटना के इको पार्क में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। पटना के 250 से अधिक बच्चों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया। आयोजन में मुख्यातिथि राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, फतुहा की प्रमुख श्रीमती श्रुतीश्री और क्रिएटर सुपर 30 के संस्थापक स्वामी अरविंद सिंह तथा पटना के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक मौजूद रहे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट