रांची : झारखंड विधानसभा सत्र का पांचवा दिन विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ ओबीसी आरक्षण से लेकर आगामी होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सफल पंचायत सचिव अभ्यर्थी के ऊपर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया, जो निंदनीय है. मौजूदा सरकार को जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति देनी चाहिए.
वहीं बिहार के भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट पर भाजपा नेता ने दुख जताया है. बिहार के भागलपुर में तीन मंजिला इमारत में भीषण विस्फोट में आठ लोगों के निधन और कई लोगों के हताहत होने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं. ईश्वर मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
गौरी रानी की रिपोर्ट