रांची : भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा के एक सदस्य को फोन पर प्रलोभन दिया है. यह हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है. इसलिए राज्य सरकार को तुरंत उनपर प्रलोभन का आपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज शायद नहीं रह गई है तभी तो इस प्रकार की इजाजत एक सजायाफ्ता कैदी को दी जा रही है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहे तो उन्हें बिहार ही भेज दे. मरांडी ने पूरे प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो साथ ही इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए.
गौरी रानी की रिपोर्ट