रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका को बड़ी राहत दी है. निशिकांत की पत्नी अनामिका गौतम की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उनपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. विपक्ष के तरफ से आज इस मुद्दे को सदन में उठाया भी गया.
सदन के बाहर बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार को अब उन अधिकारियों के खिलाफ या उन लोगों के खिलाफ करवाई करनी चाहिए जिन लोगों ने गलत तरीके से निशिकांत दुबे की पत्नी के ऊपर केस करवाया है. राजनीति में किसी के भी परिवार को नहीं घसीटना चाहिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट