साहिबगंज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता बालूलाल मरांडी मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे. वे रांची से वनांचल एक्सप्रेस से सुबह-सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर उतरने पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उनके साथ झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी भी थे.
साहिबगंज परिसदन में थोड़ी देर ठहरने के बाद मरांडी तालझारी के लिए रवाना हो गए. वहां पर तालझारी थाना हिरासत में मृत दलित देबु तुरी के स्वजनों से बाबूलाल मुलाकात करेंगे. मरांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में दलित और आदिवासी उत्पीड़न बढ़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासन में दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं.