नई दिल्ली : भारत में कोरोना वैक्सीनेशन 2.0 का अभियान जारी है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, इस बार सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन मिल रही है. सोमवार सुबह सबसे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार सहित कई दिग्गजों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई.
सुप्रीम कोर्ट के जजों का कल से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण
देश में कोरोना टीकाकरण जारी है. इस बीच अब सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी टीकाकरण होगा. सुप्रीम कोर्ट के जजों का कल से कोरोना टीकाकरण शुरू होगा. आज पीएम मोदी समेत कई सीएम और मंत्रियों ने कोरोना का टीका लगवाया है.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी लगवाई वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.
वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार का ट्वीट
वैक्सीन लगवाने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज सर जेजे अस्पताल, मुंबई में COVID-19 Vaccine की पहली खुराक ली. वैक्सीनेशन ड्राइव को मजबूत करने के लिए मैं उन सभी से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं.
कोरोना टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वह कल वैक्सीन लगवाएंगे. जो लोग पैसे दे सकते हैं, उनको पैसे देकर वैक्सीन लगवानी चाहिए. चाहे वह मंत्री हो या सांसद हो या कोई भी व्यक्ति हो. हर्षवर्धन का कहना है कि प्रधानमंत्री ने आज वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. ताकि लोग आगे बढ़ कर के वैक्सीन लगावाएं. जो भ्रांतियां और गलत बातें की जा रही थी, वह सब दूर हो गई हैं. प्रधानमंत्री ने स्वदेशी वैक्सीन लगवाई है.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी लगवाई वैक्सीन
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी. टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़ कर शामिल हों और टीका लगवाएं.
कल वैक्सीन लगवाएंगे डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वो कल वैक्सीन लगवाएंगे, आज ही वो अपनी बुकिंग करवा लेंगे. हर्षवर्धन बोले कि पीएम मोदी ने खुद टीका लगवाकर एक उदाहरण पेश किया है, ताकि लोगों के मन में कोई शंका ना रहे. हर्षवर्धन बोले कि शुरुआत में कुछ जगह कोविन के रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आई थी, लेकिन अब सब ठीक तरह से चल रहा है.
नीतीश कुमार ने लगवाई वैक्सीन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई. बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने पटना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई. नीतीश के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई.
नवीन पटनायक ने लगवाई वैक्सीन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. गुजरात के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी कोरोना की पहली डोज लगवाई. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की पत्नी अंजलि रुपाणी ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.