द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के ज्ञान भवन में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है. जिसमें देशभर से तमाम नामी डॉक्टर पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छी बात है कि देशभर के डॉक्टर यहां आएंगे और विचारों का आदान-प्रदान होगा.
वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के नेतृत्व में बिहार के हर जिले में मेडिकल अस्पताल खोले जाएंगे. वहीं बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष डॉ. मनोज चौधरी ने कहा कि इस वार्षिक सम्मेलन से डॉक्टरों को काफी लाभ होगा और कई सारी नई जानकारियां भी उनको मिलेंगे. वहीं बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. ऋषभ ने बताया कि आगे भी ऐसे कई तरह के कार्यक्रम होंगे.
वहीं इस कार्यक्रम में कई बड़े डॉक्टर पहुंचे हैं जो अपनी एक्सपीरियंस में डॉक्टरों के साथ शेयर करेंगे. नई तकनीकें मरीजों का किस तरीके से बेहतर इलाज किया जाए यह सारी जानकारियां साझा करेंगे. जिससे डॉक्टरों को काफी फायदा होगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट