द एचडी न्यूज डेस्क : मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. सुपौल, चंपारण के जिले, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
बागमती, अधवारा व लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
सीतामढ़ी जिले में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रहा है. बागमती, अधवारा व लालबकेया नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बागमती नदी के विभिन्न स्थानों पर जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है. बताया गया की ढेंग 70 सेमी, सोनाखान 27 सेमी, डुब्बाघाट 1.20 मीटर, चंदौली 46 सेमी व कटौझा में 2.87 मीटर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इसी तरह सुंदरपुर के अधवारा में 1.55 मीटर व गोवाबाडी स्थित लालबकेया नदी में 1.30 मीटर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.
शिवहर में कॉफर डैम क्षतिग्रस्त
शिवहर जिलान्तर्गत पिपराही प्रखंड में बेलवा स्थल पर निर्माणाधीन हेड-रेगुलेटर के सुरक्षा एवं प्रस्तावित स्थल को जल-जमाव से बचाने हेतु निर्मित अस्थाई कॉफर डैम 20 मीटर की लम्बाई में क्षतिग्रस्त हो गया है. आइपीआरडी ने इस कॉफर डैम के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मति कराये जाने की बात कही है.