पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन के साथ ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के सर्वमान्य नेता, कांग्रेस के योद्धा, मेरे पिता तुल्य सदानंद सिंह का आज स्वर्गवास हो गया. एक राजनीतिक युग का अवसान हुआ. आपका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा.
बताया जाता है कि सदानंद सिंह काफी दिनों से लीवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. अभी उनका इलाज पटना के सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सदानंद सिंह अनुभवी राजनेता थे. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समजा के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया.
वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सदानंद सिंह के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. उनका लंबा सामाजिक-राजनीतिक अनुभव रहा. वो एक कुशल राजनेता थे. ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी सदानंद सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के निधन की खबर व्यथित कर देने वाली है. उनके जाने से बिहार के राजनीतिक व सामाजिक जगत में उभरा शून्य जल्द भरा नहीं जा सकेगा. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. ॐ शांति.
बीजेपी के कर्मठ नेता व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. उनका जाना राजनीति की बहुत बड़ी क्षति तो है ही, भागलपुर के लिए सदमे जैसा है. अलग दल में होते हुए भी उनसे हमेशा दिल का रिश्ता रहा. असीम दुख की घड़ी में परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट