राउरकेला : ओड़िशा के सुंदरगढ़ के राजगांगपुर व कुत्रा ब्लॉक में जिंदल व ओसीएल के जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर झामुमो की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन समेत कई नेताओं को पुलिस ने सोमवार को राउरकेला में गिरफ्तार कर लिया. अंजनी सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन हैं. ये सभी नेता जमीन अधिग्रहण एवं जल, जंगल जमीन की सुरक्षा के लिए सुंदरगढ़ आए थे.
प्रदेश अध्यक्ष को एक होटल से गिरफ्तार किया गया. पार्टी का कहना है कि आदिवासियों की जमीन का लगातार अतिक्रमण हो रहा है और प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को लाभ दिलाने में लगी है. साथ ही चेतावनी दी है कि राजगांगपुर तथा सुंदरगढ़ में जमीन अधिग्रहण का पार्टी आगे भी विरोध करेगी.
झामुमो प्रदेश अध्यक्ष के साथ गिरफ्तार होने वालों में पूर्व विधायक सह राज्य कोषाध्यक्ष प्रहलाद पूर्ति, केंद्रीय कमेटी के सदस्य पवन सिंह, लेथा तिर्की, अमित शर्मा, दुबराज नाग, मयूरभंज जिला उपाध्यक्ष पार्वती पूर्ति, बंधना ओराम, पतरस एक्का, कान्हू मंडल, जबलुन टोप्पो, सिप्रियन विलियम कीडो, ललित लाकड़ा, मोहम्मद रशीद डागा, मोहम्मद जलील, मो. इमरान, मो. वसीम, जीवन मुंडा, पीटर डुंगडुग और मो. अजगर आलम शामिल हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट