द एचडी न्यूज डेस्क : एम्फन महाचक्रवात की वजह से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवात ने रफ्तार पकड़ ली है. यह 200 किमी की रफ्तार से अपने केंद्र से आगे बढ़ रहा है. चक्रवात के कारण ओडिशा से चलने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसी कड़ी में रेलवे ने हावड़ा से दिल्ली रूट पर चलने वाली एक एसी स्पेशल को भी कैंसिल कर दिया है.
पूर्व रेलवे ने लेटर जारी कर हावड़ा-दिल्ली रुट पर एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल कर दिया है. ट्रेन नंबर 02301 हावड़ा-दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है. ये ट्रेन आज हावड़ा से खुलने वाली थी. जबकि दूसरी 02302 नई दिल्ली-हावड़ा एसी एक्सप्रेस ट्रेन जो 21 मई को नई दिल्ली से खुलने वाली थी उसे रद्द कर दिया गया है.

सुपर साइक्लोन एम्फन का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गाया है. एम्फन तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा है. यह तूफान बुधवार को पंश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार कर सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है. अलर्ट में कहा गाया है कि 20 मई की दोपहर या शाम तक हवा की रफ्तार कम से कम 155-165 से लेकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. पूर्वी बिहार में बारिश और आंधी-तूफान के ज्यादा आसार हैं.